बहराइच, दिसम्बर 5 -- दरगाह रेलवे क्रॉसिंग के दक्षिणी इलाके से हमजापुरा कालोनी की शुरुआत होती है, जो बड़ी तकिया तक विस्तार में है। नगर पालिका परिषद का यह कभी नौ नम्बर वार्ड था, अब बारह है। यह इलाका कूढ़े के ढेर पर बसा सा लगता है। लगभग आठ हजार की आबादी वाला सघन आबादी की बसावट का मोहल्ला अनियोजित विकास का आइना है। शहर की अंतर्राष्ट्रीय महत्व की दरगाह में हर वर्ष लगभग 20 लाख बाहरी पर्यटकों का आवागमन होता है। वह इधर से होकर निकलते हैं, वह इलाके की बदहाली पर आश्चर्य जताते हैं। एक तरफ यह छावनी चौराहे से दरगाह रेलवे क्रॉसिंग से जुड़ता है। शहर के प्रशासनिक अफसरों की इस रोड से आवाजाही रहती है। फिर भी यह कॉलोनी विकास कार्य के नाम पर मोहल्लेवासी तथा आने-जाने वाले लोग अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं। आसामरोड से छावनी चौराहे रोड के मुहाने पर आधी आबादी ल...