सीतापुर, दिसम्बर 8 -- स्वास्थ्य सेवाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में सबसे अहम भूमिका निभाने वाली आशा कार्यकत्री आज भी अपने अधिकारों और सम्मान के लिए संघर्ष कर रही हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत प्रशिक्षित महिला सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में काम करने वाली ये महिलाएं न केवल गांवों और शहरी बस्तियों में स्वास्थ्य सुविधाओं को आम लोगों तक पहुंचा रही हैं, बल्कि स्वास्थ्य जागरूकता, स्वच्छता, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य और पोषण संबंधी कार्यक्रमों की रीढ़ बन चुकी हैं। बावजूद इसके, जिले में काम करने वाली तमाम आशा कार्यकत्री कई गंभीर समस्याओं से जूझ रही है। आशा कर्यकत्रियों की विभिन्न समस्याओं पर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने बोले सीतापुर अभियान के तहत प्रकाशित किया था। जिसके बाद आशा कार्यकत्रियों में उम्मीद जगी थी, कि अब शायद...