सीतापुर, सितम्बर 1 -- नगर पालिका का हिस्सा होने के बावजूद हालात गांव से बदतर। कुछ ऐसी है शहर के हुसैनगंज मोहल्ले की स्थिति। शहर के पूर्वी छोर पर बसा यह मोहल्ला नगर पालिका सीतापुर का हिस्सा है, लेकिन यहां के हालात किसी पिछड़े गांव से भी बद्तर हैं। मोहल्ले के निवासी कई सालों से बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि काफी लम्बे समय तक शहर की सत्ता की बागडोर एक तरह से इसी मोहल्ले के हाथों में थी। इसी मोहल्ले के मूल निवासी सदर विधानसभा के कई बार विधायक रहे। यही नहीं उनकी पत्नी भी पालिकाध्यक्ष रह चुकी हैं। इसके बावजूद विकास की एक भी किरण मोहल्ले तक नहीं पहुंची। हर चुनाव में विकास के सपने दिखाने वालों ने मोहल्ले के विकास के लिए प्रयास नहीं किया। नतीजा मोहल्ले में जलनिकासी की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है और हल्क...