सीतापुर, अक्टूबर 14 -- स्वास्थ्य सेवाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में सबसे अहम भूमिका निभाने वाली आशा कार्यकत्री आज भी अपने अधिकारों और सम्मान के लिए संघर्ष कर रही हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत प्रशिक्षित महिला सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में काम करने वाली महिलाएं न केवल गांवों और शहरी बस्तियों में स्वास्थ्य सुविधाओं को आम लोगों तक पहुंचा रही हैं, बल्कि स्वास्थ्य जागरूकता, स्वच्छता, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य और पोषण संबंधी कार्यक्रमों की रीढ़ बन चुकी हैं। इसके बावजूद इनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब बनी हुई है। आशा कार्यकत्री स्वास्थ्य तंत्र और समुदाय के बीच की सबसे अहम कड़ी हैं। ये घर-घर जाकर टीकाकरण, परिवार नियोजन, जननी सुरक्षा योजना, टीबी, कुपोषण जैसे रोगों की रोकथाम और उपचार से जुड़ी जानकारी लोगों तक पहुंचाती हैं। ...