सीतापुर, अप्रैल 30 -- सीतापुर। जिले के नौ कौशल विकास केंद्रो पर मौजूदा समय में 1,960 युवाओं को तराशा जा रहा है। जिसमें बड़ी तादात में युवतियां भी शामिल हैं। बावजूद इसके प्रशिक्षण के साथ युवाओं को रोजगार की दरकार है। ज्यादातर युवा घर में ही रोजगार की इच्छा रखते हैं। इसें अलावा स्किल डेवलपमेंट के बाद बैंको से कर्ज लेने में युवाओं के पसीने छूट जाते हैं। कौशल विकास मिशन के अंतर्गत जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न विकास खंडों में संचालित कौशल विकास केंद्रों पर कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वारा युवाओं को बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान से लेकर विभिन्न विशिष्ट सॉफ्टवेयर और तकनीकी कौशल में निपुण बनाने का काम किया जा रहा है। आज के डिजिटल युग में, लगभग हर क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग अनिवार्य हो गया है। इसलिए, युवाओं को कंप्यूटर साक्षर बनाना और उन्...