सीतापुर, सितम्बर 9 -- सरकार किसानों की आय बढने को लेकर लगातार प्रयासरत है। लेकिन परंपरागत खेती और उसके तौर तरीकों से यह काम थोड़ा मुश्किल भरा है, ऐसे में वैकल्पिक खेती किसानों की आमदनी बढ़ाने का अच्छा जरिया बनती जा रही है। जिले में इसे लेकर बीते कुछ सालों में काफी काम हुआ है। इसी का नतीजा है कि खेती-किसानी के परंपरागत तौर-तरीकों में अब बदलाव साफ दिखाई देने लगा है। जिले के किसान अब गेहूं, धान, गन्ना और मक्का जैसी मुख्य फसलों के अलावा वैकल्पिक फसलों की ओर रुख कर रहे हैं। इसका कारण यह है कि परंपरागत फसलों में लागत अधिक और लाभ सीमित है, जबकि वैकल्पिक फसलें किसानों को बेहतर आर्थिक मजबूती देने में सक्षम साबित हो रही हैं। यही वजह है कि जिले के कई हिस्सों में किसान अब केले, मेंथा, सब्जियों और औषधीय पौधों जैसी फसलों को अपनाने लगे हैं। इसी के साथ ज...