सीतापुर, नवम्बर 2 -- बिजली उपभोक्ताओं को पारदर्शी और आधुनिक व्यवस्था की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए पूरे जिले में स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। शहरों से लेकर कस्बों तक बिजली विभाग स्मार्ट मीटर लगाने का काम चरणबद्ध रूप से कर रहा है। विभाग का दावा है कि इससे उपभोक्ताओं को सुविधा, पारदर्शिता मिलेगी लेकिन जिन उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं, वे इस नई व्यवस्था से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं। खासतौर से अधिकांश उपभोक्ताओं का कहना है कि साधारण मीटर लगने पर जो बिल आता था स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिल डेढ़ से दो गुना हो गया। सभी का कहना है कि इसे लेकर शिकायतें की जाती हैं मगर उनका कोई समाधान नहीं होता है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं का कहना है कि उनके क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टीविटी के साथ ही एप के संचालन की जानकार...