सीतापुर, दिसम्बर 7 -- जिले में शहर के अलावा तहसील इलाकों की कुछ सड़कें रात होते ही अंधेरे में डूब जाती हैं। ऐसे में अंधेरे रास्तों में निकलना जनता के लिए किसी आफत से कम नहीं है। कब कौन जानवर आए और हादसा हो जाए इसका ठिकाना नहीं है। इसे लेकर हिन्दुस्तान अखबार ने सड़कों पर अंधेरे की समस्या को प्रमुखता के साथ उजागर किया था। प्रकाशित समाचार में जिले की तमाम ओडीआर पर अंधेरे की समस्या को प्रमुखता देने के साथ-साथ समस्या को लेकर लोगों के बयानों को भी प्रमुखता दी गई थी। बावजूद इसके अभी तक कोई खास सुधार देखने को नही मिला है। खासकर जिले की करीब-करीब सभी ओडीआर में ये दिक्कत आज भी बरकारार है। इतना ही नहीं जिले में सीतापुर से सिधौली जाने वाले रास्ते में नेशनल हाइवे पर भी कई जगहों पर रात में रोशनी न होने का संकट बरकरार है। जिले में एक जिले को दूसरे जिले ...