सीतापुर, दिसम्बर 13 -- जिले की अर्थव्यवस्था में लहरपुर तहसील का बाजार अपनी खास अहमियत रखता है। यह बाजार सदियों से आसपास के गांजरी इलाके का प्रमुख व्यापारिक केंद्र रहा है। करीब दो दशक पहले तक यहां का खत्रियाना बाजार कस्बे की धड़कन हुआ करता था और यही बाजार स्थानीय निवासियों की जरूरतों का मुख्य आधार था। लेकिन आज भी यहां के कारोबारी पेयजल, शौचालय, सफाई,पार्किंग और सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं। धीरे-धीरे बाजार विकसित हुआ, लेकिन उस हिसाब से सुविधाओ में इजाफा नहीं हो सका। हिन्दुस्तान ने कुछ पहले भी अपने बोले सीतापुर पेज पर विस्तार से समाचार प्रकाशित कर जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान खींचा था। हिन्दुस्तान की ओर से उठाई गई कुछ समस्याओं को निराकरण हो गया है, लेकिन आज भी कइ्र समसयाएं जस की तस बनी हुई हैं। सी तापुर। हिंदुस्त...