सहारनपुर, अक्टूबर 9 -- सहारनपुर के प्रसिद्ध बाजारों में शामिल हिरन-मारान बाजार आर्थिक गतिविधियों का केंद्र है। वर्ष 1970 में स्थापित यह बाजार आज करीब 55 वर्ष का हो चुका है। शहरवासियों के लिए अलावा गांवों और कस्बों के लोग भी खरीदारी के लिए यहां आते हैं। पुराना बाजार होने के चलते यहां समस्याएं भी गंभीर हैं। जाम लगना, पार्किंग न होने की वजह से सड़कों पर वाहन खड़े करना, शौचालय न होने से ग्राहकों के साथ व्यापारियों को भारी परेशानी होती है। इसके अलावा साफ-सफाई भी मुख्य समस्याओं में शामिल है, जिनका समाधान अब समय की मांग बन चुका है। हिरन मारान बाजार की सबसे गंभीर और पुरानी समस्या पार्किंग की कमी है। यह समस्या पिछले कई वर्षों से व्यापारियों और ग्राहकों दोनों के लिए सिरदर्द बनी हुई है। बाजार के अंदर या आसपास वाहनों को खड़ा करने की कोई उचित व्यवस्था...