सहारनपुर, अगस्त 20 -- सहारनपुर। लगभग 50 साल बाद भी रंजीतनगर कॉलोनी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है। यहां जल निकासी, सीवर लाइन, सड़क, बिजली और सुरक्षा की सुविधा नहीं है। आबादी 3000 से अधिक हो चुकी है, लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा के कारण समस्याएं विकराल होती जा रही हैं। सन 1970 के दशक के आसपास में बसे इस कॉलोनी ने स्मार्ट सिटी बनने के बाद भी खुद का चेहरा आज भी मिट्टी, बदबू और उपेक्षा में धंसा हुआ पाया है। स्थानीय लोगों ने नगर निगम से सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की है। रंजीतनगर की गलियां आज भी गड्ढों से भरी, टूटी सड़कों से बनी हुई हैं। इन गलियों में दोपहिया वाहन क्या, पैदल चलना भी एक साहसिक कार्य लगता है। बरसात में यहां पानी भर जाता है। बारिश के दौरान यहां स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का क...