सहारनपुर, नवम्बर 22 -- टपरी-नागल मार्ग स्थित मुख्य बाजार सहारनपुर क्षेत्र का एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र है। इसकी पहचान न केवल 800 से अधिक दुकानों वाले बड़े बाजार की है, बल्कि यहां से मुजफ्फरनगर, मेरठ, मंगलौर, रुड़की और हरिद्वार के लिए प्रतिदिन गुजरने वाले हजारों वाहनों के कारण भी यह इलाका बेहद व्यस्त रहता है। लगभग 20 साल पुराने इस बाजार में जलभराव, कच्चे नाले-नालियां, सार्वजनिक शौचालय, स्ट्रीट लाइट न होना, पीने के पानी की सुविधा न होना, इस इलाके के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। यह बाजार आज अपने विकास और व्यापारिक महत्व के बावजूद कई बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है। टपरी मुख्य बाजार की सबसे गंभीर और लंबे समय से चली आ रही समस्या पानी की निकासी की है। बरसात होते ही बाजार की सड़कों पर जलभराव हो जाता है। साथ लगती कॉलोनियों में तालाब जैसी द...