सहारनपुर, मई 5 -- सहारनपुर। सहारनपुर में सात हजार से अधिक थ्रीव्हीलर हैं, लेकिन इनके चालक सुविधाएं न मिलने की वजह से परेशान है। क्योंकि, शहर में थ्रीव्हीलरों के लिए कोई स्टैंड नहीं है। ऐसे में इन्हें सड़कों पर खड़ा होना पड़ता है, जिसकी वजह से पुलिस रोजाना चालान करती है। ऐसे में इनकी ज्यादातर कमाई चालान में चली जाती है। थ्रीव्हीलर चालक कहते हैं कि दो जून की रोटी की खातिर थ्री व्हीलर चला रहे हैं। उन्हें वर्षों से हालात अच्छे होने की उम्मीद है। ताकि परिवार का पालन-पोषण अच्छी तरह से कर सकें। थ्री व्हीलर चालक बोले कि, सुबह से शाम तक सवारी का इंतजार करते हैं, लेकिन कई समस्याओं के जंजाल में फंसे हैं। आंखों में उम्मीद है कि एक दिन आएगा जब अच्छी सुबह होगी और जेब में दो पैसे होंगे। फिलहाल थ्री व्हीलर चालकों को सवारियों का इंतजार रहता है। कुछ को तो ...