सहारनपुर, जुलाई 24 -- वार्ड 24 स्थित पातालनगरी लगभग 70 साल पुरानी कॉलोनी है। यहां की आबादी लगभग 1500 लोगों की है। समय के साथ इस कॉलोनी में कई समस्याएं गहराती गई हैं, जिनका समाधान नहीं होने से स्थानीय लोग परेशान हैं। पातालनगरी के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सफाई व्यवस्था, जलभराव और खराब स्ट्रीट लाइट जैसी समस्याएं लोगों के दैनिक जीवन को प्रभावित कर रही हैं। इन समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं होने के कारण लोग संबंधित विभागों से कई बार शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। पातालनगरी में पिछले दो वर्षों से जलभराव की समस्या लगातार बनी हुई है। बरसात के मौसम में यह समस्या और भी विकराल हो जाती है। जलभराव के कारण कॉलोनी की गलियां और मुख्य मार्ग लंबे समय तक पानी में डूबे रहते हैं, जिससे लोगों का आवागमन मुश्कि...