सहारनपुर, जून 30 -- टैगोर गार्डन कॉलोनी इन दिनों बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जूझ रही है। टैगोर गार्डन की सबसे बड़ी समस्या यह है कि मुख्य मार्ग जर्जर हालत में है। कॉलोनी के भीतर जाने वाला रास्ता कच्चा है। बरसात में यहां कीचड़ हो जाता है, जिससे निकलना भी मुश्किल हो जता है। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को खासतौर पर परेशानी होती है। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली टैगोर गार्डन कॉलोनी इन दिनों बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जूझ रही है। यह कॉलोनी वर्ष 1980 के आसपास बसाई गई थी और आज लगभग 45 वर्ष पुरानी हो चुकी है। यहां पर लगभग 150 परिवार रहते हैं और आबादी करीब 600 के आसपास है। लेकिन इतने वर्षों के बाद भी यह क्षेत्र मूलभूत नागरिक सुविधाओं से वंचित है। स्थानीय निवासियों की मानें तो कॉलोनी की उपेक्षा लगातार जारी है। टैगोर गार्डन के निवासी अब ...