सहारनपुर, अगस्त 29 -- कॉलोनी के प्रमुख पार्कों की हालत काफी खराब हो चुकी है। पार्क, किसी भी कॉलोनी की खूबसूरती और स्वास्थ्यवर्धक जीवन का आधार होते हैं। बच्चों के खेलने, बुजुर्गों के टहलने और महिलाओं के लिए सुबह-शाम व्यायाम करने का यही मुख्य स्थान होता है। लेकिन सुभाष नगर के पार्क अब कूड़े-कचरे और टूटे झूलों की वजह से लोगों की नाराजगी झेल रहे हैं। स्मार्ट सिटी योजना के तहत करीब 55 लाख रुपये की लागत से पार्क का सौंदर्यकरण कराया गया था। उस समय यह पार्क शहर के मॉडल पार्कों में गिना जाता था। यहां बच्चों के लिए झूले, ओपन जिम, रंगीन टाइल्स से बने फुटपाथ और सोलर लाइट की व्यवस्था की गई थी। कुछ समय तक यह पार्क क्षेत्रवासियों को आकर्षित करता रहा, लेकिन रखरखाव के अभाव में अब इसकी हालत जर्जर हो चुकी है। आज स्थिति यह है कि पार्क की कई टाइल्स उखड़ गई है...