सहारनपुर, मार्च 11 -- एप्रूव्ड कॉलोनी होने के बाद भी सेक्टर 99 बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है। यहां लोगों को सीवर लाइन और स्ट्रीट लाइट का आज भी इंतजार ही है। लोगों का कहना है कि कॉलोनाइजर ने कॉलोनी विकसित करते समय तो बड़े बड़े वादे किए थे लेकिन आज लंबा समय बीत जाने के बाद भी कॉलोनी के लोगों को सुविधाओं के लिए तरसना पड़ता है। सीवर लाइन न होने से कॉलोनी में जलभराव और गंदगी फैल रही है। वहीं स्ट्रीट लाइट न होने के कारण रात के समय घर से निकले में भी डर लगता है। कॉलोनी में बने पार्क भी बदहाल हैं। आज तक इन पार्कों में सौन्दर्यीकरण भी नहीं कराया गया। अब लागों को एसडीए और नगर निगम से उम्मीद है कि उनकी कॉलोनी को रहने लायक बनाया जा सके। सेक्टर 99 की दूरी घंटाघर से करीब चार किलोमीटर की दूरी पर है। 2010 में करीब 350 बीघा में कॉलोनी की नींव रखी गई थी...