सहारनपुर, फरवरी 22 -- वार्ड 63, साबरी बाग मंडी समिति रोड पर है। शहर को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाने वाले वुडकार्विंग कारोबार के हस्त कारीगर इसी वार्ड में रहते हैं। इस वार्ड में सबसे ज्यादा समस्या हाकमशाह और राजपूत कॉलानी में है। कॉलोनी में टूटी सड़कों से लेकर पानी की निकासी की सबसे बड़ी समस्या है। जिससे कॉलोनीवासियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। निगम अधिकारियों के चक्कर भी लगाए गए, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। वार्ड 63, साबरी बाग मंडी समिति रोड पर है। वार्ड में गोटेशाह, साबरी बाग, धोबीवाला, 62 फुटा रोड, हाकमशाह कॉलोनी, राजपूत कॉलोनी, इंदिरा चौक, मंसूर कॉलोनी, आली की चुंगी, जिकरियाबाद आदि कई कालोनी हैं। शहर की सबसे बड़ी फूल मंडी इसी वार्ड में है। शहर को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाने वाले वुडकार्विंग कारोबार के हस्त कारीगर इसी वा...