सहारनपुर, सितम्बर 2 -- बरसात का मौसम जहां किसानों के लिए खुशहाली लेकर आता है, वहीं यह कई बार ग्रामीण अंचलों के लिए संकट भी बन जाता है। इस वर्ष सरसावा क्षेत्र में लगातार हुई बारिश ने कई गांवों में भारी नुकसान पहुंचाया है। पानी की निकासी न होने और बांध टूटने जैसी घटनाओं ने यहां की आबादी को गहरे संकट में डाल दिया है। करीब 50 गांवों की दो लाख से अधिक की आबादी प्रभावित हुई है, लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों की हालत इतनी खराब है कि स्थानीय लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए भी जूझ रहे हैं। लगातार कई दिनों तक हुई भारी वर्षा ने सरसावा क्षेत्र में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। खेतों से लेकर गलियों तक पानी भर गया है। कई इलाकों में जलभराव की स्थिति इतनी भयावह है कि लोग अपने घरों में ही कैद होकर रह गए। जो रास्ते कभी सामान्य आवाजाही...