सहारनपुर, अगस्त 4 -- सहारनपुर शहर के वार्ड संख्या 33 में स्थित श्रीराम विहार एक्सटेंशन कॉलोनी की स्थापना को लगभग 25 वर्ष हो चुके हैं। करीब 3000 से ज्यादा की आबादी वाली इस कॉलोनी ने विकास की अपेक्षाओं के साथ अपनी शुरुआत की थी, लेकिन समय बीतने के साथ यहाँ मूलभूत सुविधाओं का अभाव और प्रशासनिक उपेक्षा इसके रहवासियों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। स्थानीय निवासियों ने कई बार नगर निगम व जनप्रतिनिधियों से समस्याओं की ओर ध्यान दिलाने की कोशिश की है, लेकिन अब तक संतोषजनक समाधान नहीं हो पाया है। श्रीराम विहार एक्सटेंशन कॉलोनी में बारिश के दौरान जलभराव की समस्या आम हो चुकी है। हल्की सी बारिश होते ही गलियों में पानी भर जाता है, जो कई-कई दिनों तक नहीं निकलता। जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण कॉलोनी की सड़कों पर कीचड़ जमा हो जाता है, जिससे...