सहारनपुर, जुलाई 12 -- सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर क्षेत्र में बंदरों ने आतंक मचा रखा है। ऐसे में यहां दिनभर बंदरों का झुंड उत्पात मचाने के साथ श्रद्धालुओं पर झपट्टा भी मारते हैं, जिसके चलते कई बार श्रद्धालु घायल भी हो जाते हैं। इसको देखते हुए प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कोई व्यापक व्यवस्था नहीं की गई है। हालांकि मंदिर प्रबंधन की ओर से मंदिर के बाहर जाल लगाया गया है। बावजूद इसके बंदरों का उत्पात जारी रहता है। बंदरों के आतंक से निजात के लिए श्रद्धालुओं ने प्रशासन से गुहार लगाई है। प्राचीन सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर क्षेत्र में बंदरों ने आतंक मचा रखा है। देश-प्रदेश से रोजाना माता रानी के दर्शन करने 50 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचते हैं। सावन के दिनों श्रद्धालुओं की संख्या दोगुनी हो जाती है। जैसे-जैसे श्रावण मास मे...