सहारनपुर, दिसम्बर 26 -- शहर का प्रवेश द्वार कहे जाने वाला हसनपुर चौक मार्ग करीब 50 वर्ष पुराना बाजार है, जिसमें करीब 150 छोटी-बड़ी दुकानें संचालित हैं। वार्ड 33 में स्थित इस मार्ग से न केवल शहर के कई प्रमुख मार्ग जुड़े हुए हैं, बल्कि करीब 100 कॉलोनियां भी इसी सड़क से जुड़ी हुई हैं। करीब 20 दिन पहले निर्माण के लिए सड़क तोड़ दी गई थी, लेकिन उसके बाद आज तक कार्य शुरू नहीं हुआ। इससे सड़क बेहद उबड़-खाबड़ हो गई है। इसके अतिरिक्त टाइल्स का अभाव, नाले की बदहाल स्थिति, जलभराव की समस्या, सीवर लाइन न होना जैसी समस्याएं बनी हुई हैं, जिससे लोग परेशान हैं। हसनपुर चौक शहर के प्रमुख और अत्यंत व्यस्त चौराहों में से एक है। यह चौक चार मुख्य दिशाओं में जाने वाले महत्वपूर्ण मार्गों को आपस में जोड़ता है, जिससे इसकी यातायातीय और सामरिक महत्ता और भी बढ़ जाती है।...