सहारनपुर, अप्रैल 24 -- बच्चों के जीवन में शिक्षा का उजियारा फैलाने में जुटे वित्तविहीन शिक्षक आज भी जिंदगी की बुनियादी जरूरतों के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। वित्तविहीन शिक्षकों को न तो नियमित वेतन मिलता है, न कोई सरकारी सहूलियत। इन शिक्षकों को कर्मचारी भविष्य निधि (पीएफ), चिकित्सा बीमा और पेंशन जैसी बुनियादी सुविधाएं भी हासिल नहीं हैं। जिससे इन्हें तमाम परेशानी का सामना करना पड़ता है। सहारनपुर। जब समाज की बुनियाद रखने वाला मुअल्लिम (शिक्षक) ही मुफलिसी (गरीबी) का शिकार हो, तो यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या वाकई हम तालीम को उसकी सही अहमियत दे रहे हैं? उत्तर प्रदेश के वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक आज भी जिंदगी की बुनियादी जरूरतों के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। यह वही शिक्षक हैं जो बच्चों को उज्जवल भविष्य देने के लिए हर रोज ताल...