सहारनपुर, सितम्बर 18 -- नगर निगम में शामिल होने के बाद वाल्मीकि बस्ती के निवासियों को उम्मीद थी कि शहर जैसी सुविधाएं विकसित होंगी, लेकिन 16 साल बीत जाने के बाद भी बस्ती विकास की राह देख रही है। समस्याओं के समाधान के लिए नगर निगम को तुरंत कार्रवाई करनी होगी। लोगों की अपेक्षा बस इतनी है कि उन्हें भी वही सुविधाएं मिलें जो शहर के अन्य हिस्सों को प्राप्त हैं। बता दें कि वार्ड 20 की वाल्मीकि बस्ती आज भी बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रही है। लगभग 3000 की आबादी वाली इस बस्ती को वर्ष 2009 में नगर निगम में शामिल किया था। सहारनपुर की वाल्मीकि बस्ती की सबसे गंभीर और व्यापक समस्या इसकी मुख्य सड़क की जर्जर स्थिति है। बस्ती को जोड़ने वाली यह सड़क लंबे समय से पूरी तरह टूट-फूट चुकी है। जगह-जगह गहरे गड्डे, उखड़े हुए डामर और बरसात के मौसम में कीचड़ से भर...