सहारनपुर, मार्च 16 -- वार्ड 12, खालसी लाइन क्षेत्र में एक गंभीर समस्या है, जहां नाले के ऊपर चार बिजली ट्रांसफार्मर रखे गए हैं। यह स्थिति बेहद खतरनाक है, क्योंकि नाले में जमा पानी और गंदगी के कारण इन ट्रांसफार्मरों के आसपास बिजली के तारों से करंट लगने का खतरा हमेशा बना रहता है। साथ ही वार्ड में सफाई समेत अन्य समस्याएं है। इस वार्ड की करीब 20,000 की आबादी है। सीवर से लेकर सफाई के नाम पर यहां के लोगों को सिर्फ आश्वासन मिला है। लोगों का कहना है कि यदि विकास हो जाए तो यहां के लोगों को काफी सुविधा मिल जाएंगी। शहरें में रहने वाले कॉलोनिवासियों के जीवन की सच्चाई उनके रोजमर्रा के संघर्षों में छिपी होती है। हर वार्ड में कुछ ऐसी समस्याएं होती हैं, जिनसे लोग न केवल मानसिक रूप से परेशान होते हैं, बल्कि उनकी सुरक्षा और जीवन-स्तर भी प्रभावित होता है। वा...