सहारनपुर, जुलाई 17 -- सहारनपुर सावन मास में कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरा जोर लगाए है। इसके लिए शहर में बैरिकेडिंग कर एक तरफ का मार्ग कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर दिया जाता है। यह दृश्य जितना श्रद्धा से ओतप्रोत है, उतना ही शहर के आम नागरिकों के लिए चुनौतीपूर्ण भी है। सड़कों के कट बंद होने से आमजन परेशानी झेलते हुए अपने घर तक पहुंच रहे हैं। कुछ इलाकों में तो गली से लेकर मोहल्लों तक में जाम लग रहा है। इस समय सहारनपुर शहर के कई प्रमुख मार्गों पर रूट डायवर्जन और वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू है। हालांकि यह व्यवस्था कांवड़ियों की सुरक्षा और सुगम यात्रा के उद्देश्य से की गई है, लेकिन इसका सीधा असर जनता की रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ रहा है। सावन माह में कांवड़ यात्रा चल रही है और हालात यह हैं कि कलक्ट्रेट तिराहा, दीवानी कच...