सहारनपुर, फरवरी 16 -- शहर के महत्वपूर्ण वार्ड में शुमार वार्ड नंबर 15 में मूलभूत सुविधाएं मिलने को क्षेत्रवासी काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। वार्ड में 11 कॉलोनियां है, जिसमें 10 हजार की आबादी है, जिन्हें सुविधाओं के आभाव में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस क्षेत्र में रेलवे कॉलोनी, 100 क्वार्टर रेलवे कॉलोनी, वलीपुरा, कुष्ठ आश्रम खलासी लाइन, झुग्गी झोपड़ी खलासी लाइन, अर्जुननगर, न्यू अर्जुनगर, मक्खन नगर, न्यू मक्खन नगर में सीवर लाइन नहीं है। सिर्फ एवन कॉलोनी में सीवर लाइन है। इसके अलावा जगह-जगह गंदगी के अंबार, टूटी सड़कें, कॉलोनियों में अंधेरा, दूषित पेयजल और रेलवे मैदान पर अपराधियों का बोलबाला है। पुलिस गश्त की बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। वार्ड के वलीपुरा कॉलोनी में रहने वाले लोगों के लिए आने-जाने का रास्ता नहीं है। लोगों ने अस्थाई रास्ता बन...