सहारनपुर, मार्च 12 -- शहर का वार्ड 24 मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा हैं। वार्ड में कुत्तों के आतंक और तारों का जाल, गंदा पानी आदि से लोग खासे परेशान हैं। वहीं सफाई व्यवस्था ठीक न होने के कारण गंदगी बढ़ रही है। इससे संक्रामक बीमारी फैलने का डर बना रहता है। सड़कों की हालत ठीक नहीं है। बारिश के दिनों में सड़कों की हालत ज्यादा खराब हो जाती है। और जगह-जगह जलभरावा हो जाता है। इस संबंध में काई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। वार्ड नंबर 24 गोविंद नगर घंटाघर के सबसे करीब वार्ड है। खास बात है कि इस वार्ड में मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च भी हैं। वार्ड में सफाई, तारों का जंजाल, गंदा पानी, कुत्तों की बढ़ती आबादी जैसी कई समस्याएं हैं। लेकिन, सबसे बड़ी समस्या 50 साल पुराने नाले की सफाई नहीं होना है। जिसके लिए कई बार शि...