सहारनपुर, जनवरी 2 -- सर्दी का मौसम हर साल अपने साथ ठिठुरन और बर्फीली हवाओं को लेकर आता है, लेकिन इस बार सर्दी के इस मौसम ने अस्पतालों में भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खासतौर पर पिलखनी स्थित मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में मरीजों को सर्दी से राहत नहीं मिल पा रही है। अस्पतालों के कई मेडिकल वार्डों में हीटर की व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण मरीजों को अस्पताल प्रबंधन द्वारा दिए गए कंबल भी राहत नहीं दे पा रहे हैं। इससे न केवल मरीजों को कष्ट हो रहा है, बल्कि अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों की संख्या भी घट रही है। मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में मरीजों को अस्पताल प्रशासन द्वारा दिए गए कंबल सर्दी को रोकने में नाकाफी साबित हो रहे हैं। अस्पतालों के कुछ वार्डों में तो हीटर की व्यवस्था है, लेकिन कई जगहों पर हीटर की अनुपलब्धता की वजह से मरीज रा...