सहारनपुर, जून 15 -- जिले की प्रमुख सब्जी मंडी बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझ रही है। सब्जी मंडी में व्यापारी गंदगी, पेयजल की कमी, अव्यवस्था और असुरक्षा जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। जिले की प्रमुख सब्जी मंडी, जिसकी स्थापना 15 अगस्त 1991 को की गई थी, आज लगभग 34 वर्ष बाद भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही है। करीब 350 व्यापारियों के रोजगार और सहारनपुर की आम जनता की रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़ी इस मंडी में समस्याओं का अंबार है। सब्जी मंडी में व्यापारी जहां व्यापारिक चुनौतियों से जूझ रहे हैं। वहीं गंदगी, पेयजल की कमी, अव्यवस्था और असुरक्षा जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। व्यापारी मंडी में वाटर कूलर लगाए जाने, नियमित सफाई कराने, शौचालय का निर्माण कराने, नए लाइसेंस पर रोक लगाए जाने और पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग कर रहे हैं। प्रशासन क...