सहारनपुर, दिसम्बर 18 -- बेहट विधानसभा के विकास खंड साढ़ौली कदीम की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मिर्जापुर पौल गांव आज सरकारी उपेक्षा की मिसाल बनता जा रहा है। करीब 25 हजार की आबादी और लगभग 10 हजार मतदाताओं वाला यह गांव वर्षों से नगर पंचायत का दर्जा पाने की प्रतीक्षा कर रहा है। आबादी, मतदाता संख्या, बाजार और आर्थिक गतिविधियों के लिहाज से यह गांव नगर पंचायत के सभी मानकों को पूरा करता है, इसके बावजूद इसे आज तक वह दर्जा नहीं मिल पाया, जिसके कारण यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। गांव में सरकारी अस्पताल है, लेकिन वहां कोई योग्य पुरुष या महिला चिकित्सक तैनात नहीं है। वर्षों से ग्रामीणों की मांग के बावजूद राजकीय इंटर कॉलेज भी नहीं बन पाया। यहां का साप्ताहिक पैंठ बाजार और मुख्य बाजार न सिर्फ मिर्जापुर पौल, बल्कि आसपास के दर्जन...