सहारनपुर, अक्टूबर 12 -- तेजी से बढ़ती आबादी और वाहनों की बढ़ती संख्या के बीच महानगर के बाजारों की हालत जाम की वजह से बद से बदतर होती जा रही है। महानगर की आबादी लगभग 10 लाख के करीब पहुंच चुकी है। हर दिन घंटों लगने वाला जाम न केवल लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है, बल्कि व्यापारियों के लिए भी सिर दर्द बनता जा रहा है। करवा चौथ का त्योहार गुजर चुका है और अब धनतेरस, दीपावली और भैया दूज की आहट के साथ बाजारों में रौनक लौटने लगी है। रोशनी के पर्व की तैयारियों में बाजार सज गए हैं, लेकिन इस चकाचौंध के बीच जाम की समस्या व्यापार के रफ्तार को थामे हुए नजर आ रही है। महानगर के प्रमुख बाजारों में घंटाघर चौक, नेहरू मार्केट, प्रताप मार्केट, लोहानी, सराय, शहीद गंज, नखासा बाजार, सर्राफा बाजार, हलवाई अट्टा, रानी बाजार, लोहा बाजार, रायवाला बाजार, अंबाला रोड, रेलवे ...