सहारनपुर, जुलाई 3 -- खलासी लाईन में स्थित काला कोतवाल की मंडी कॉलोनी और मुख्य बाजार में समस्याओं का अंबार है। यहां की सबसे बड़ी समस्या जलभराव, जर्जर सड़कें, सीवर न होने और सफाई व्यवस्था की बदहाली है, जो बरसात के मौसम में और अधिक विकराल हो जाती है। शहर के वार्ड नंबर 12 खलासी लाईन में स्थित काला कोतवाल की मंडी कॉलोनी और मुख्य बाजार लंबे समय से जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। 100 साल से अधिक पुरानी इन कॉलोनियों में आज भी विकास कार्यों की रफ्तार बेहद धीमी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रशासन और नगर निगम द्वारा बार-बार आश्वासन दिए जाने के बावजूद धरातल पर कोई ठोस कार्य नहीं हो पाया है। यहां की सबसे बड़ी समस्या जलभराव, जर्जर सड़कों, सीवर न होने और सफाई व्यवस्था की बदहाली है, जो बरसात के मौसम में और अधिक विकराल हो जाती है। खलासी लाइन का म...