सहारनपुर, दिसम्बर 13 -- गंगोह कस्बा आबादी और कृषि उत्पादों की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र है। लगभग 80 हजार की आबादी वाले इस कस्बे में करीब एक हजार दुकानदार बाजारों में कारोबार करते हैं। कस्बे और दूर-दराज के देहात से हजारों लोग प्रतिदिन गंगोह आते हैं। बेहतर शिक्षा के लिए भी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं रोजाना गंगोह का रुख करते हैं। इसके बावजूद बस स्टैंड, जाम, पार्किंग, गंदगी, पथ प्रकाश की कमी जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में लोग परेशान हैं। गंगोह कस्बे की सबसे गंभीर और पुरानी समस्याओं में बस अड्डे का न होना प्रमुख है। आज तक यहां एक व्यवस्थित और स्थायी रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण नहीं हो सका है। इसके चलते यात्रियों को अपने गंतव्य के लिए बस पकड़ने के लिए कभी सहारनपुर रोड तो कभी नगर के अन्य हिस्सों में भटकना पड़ता है। बसों क...