सहारनपुर, जून 21 -- सहारनपुर का औद्योगिक क्षेत्र वर्ष 1982 में स्थापित किया गया था। वर्तमान में यहां करीब 60 औद्योगिक इकाइयां संचालित हो रही हैं, जो शहर की अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ-साथ सैकड़ों लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रही हैं। दुर्भाग्यपूर्ण है कि स्थापना के 43 वर्ष बाद भी यह औद्योगिक क्षेत्र बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है। जल-निकासी से लेकर बिजली आपूर्ति, सफाई व्यवस्था, शौचालय और स्ट्रीट लाइट तक अनेक समस्याएं यहां के उद्यमियों और श्रमिकों के लिए दैनिक चुनौती बन चुकी हैं। औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना जिस सोच के साथ की गई थी, वह उस समय की आवश्यकता के अनुरूप थी, लेकिन बदलते समय के साथ यहां की आधारभूत संरचना में सुधार नहीं हो पाया। आज जब तकनीक और उत्पादन के क्षेत्र में तेजी से बदलाव हो रहा है, तब भी यह क्षेत्र पुरानी व्यवस्थाओं पर ट...