सहारनपुर, नवम्बर 29 -- सकलापुरी रोड स्थित बिल्केश्वर कॉलोनी के लोग लंबे समय से नालियों, सीवर और सफाई-व्यवस्था की लगातार अनदेखी से परेशान हैं। कॉलोनी में नाली निर्माण न होने के कारण घरों के आसपास पानी जमा हो जाता है, जिससे मकानों के दीवारों में दरारें पड़ गई हैं। बारिश के दिनों में हालात और भी भयावह हो जाते हैं, जब गलियों में पानी भर जाता है। बच्चों व बुजुर्गों के लिए स्कूल व बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि नगर निगम और स्थानीय अधिकारियों को कई बार समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं निकला। वास्तविकता यह है कि कॉलोनी में अब तक सीवर लाइन की व्यवस्था नहीं है। हर घर का गंदा पानी खुले में बहता है, जिससे गलियों में हमेशा गंदगी और दुर्गंध रहती है। बारिश के दिनों में यह स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है। ...