सहारनपुर, अक्टूबर 29 -- सहकारी क्रय विक्रय समितियों में खाद की किल्लत से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। गेहूं की बुवाई का समय चल रहा है, लेकिन यूरिया, डीएपी, पोटाश और सुपर जैसी खादें समितियों से गायब हैं। किसान रोज़ाना खाद के लिए समितियों के चक्कर लगा रहे हैं, पर खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। एक आधार कार्ड पर सिर्फ दो कट्टे खाद दी जा रही है, जो फसल की जरूरत के अनुसार बहुत कम है। खाद की कमी के कारण किसानों की बुवाई प्रभावित हो रही है, जिससे उत्पादन पर असर पड़ने की आशंका है। किसान प्रशासन से समय पर खाद उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं। तीतरों में समिति पर नहीं है यूरिया से लेकर डीएपी किसान सेवा सहकारी समिति तीतरों में खाद की भारी किल्लत बनी हुई है। गेहूं की बुवाई का मौसम शुरू हो चुका है, लेकिन समिति पर न तो यूरिया है और न ही डीएपी, पोटाश तथा सुप...