सहारनपुर, अक्टूबर 16 -- वार्ड संख्या 63 स्थित राजपूत कॉलोनी की आबादी लगभग चार हजार है। वर्ष 2009 में यह क्षेत्र नगर निगम की सीमा में शामिल हुआ था, लेकिन अब तक मूलभूत सुविधाओं की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। लोगों को सुविधाओं के अभाव में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य समस्याओं में खस्ताहाल सड़कें, जलभराव, सफाई का अभाव, सीवर लाइन न होना और स्ट्रीट लाइट की कमी प्रमुख हैं। स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि नगर निगम और जनप्रतिनिधि इस दिशा में शीघ्र कदम उठाकर कॉलोनी को विकसित और रहने योग्य बनाएंगे। राजपूत कॉलोनी की सबसे गंभीर समस्या सड़कों का न होना है। यहां की अधिकांश गलियां आज भी कच्ची हैं। कुछ गलियां तो ऐसी हैं, जहां लोगों ने अपने घरों से निकलने के लिए खुद मिट्टी डालकर रास्ता बनाया है। बारिश के दिनों में ये कच्चे रास्ते कीच...