सहारनपुर, दिसम्बर 17 -- जनता रोड पर स्थित वार्ड नंबर 13 की नूर कॉलोनी शहर की उन रिहायशी कॉलोनियों में शामिल है, जहां समय के साथ आबादी तो बढ़ी, लेकिन मूलभूत नागरिक सुविधाओं का विकास अपेक्षित गति से नहीं हो सका। करीब 14 वर्ष पहले बसी इस कॉलोनी में लगभग 1300 की आबादी निवास करती है। कॉलोनी में सभी वर्गों के लोग रहते हैं, लेकिन उनकी रोजमर्रा की जिंदगी अनेक समस्याओं से जूझ रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बार-बार शिकायतों और आश्वासनों के बावजूद नूर कॉलोनी की स्थिति जस की तस बनी हुई है। सड़क, नाली, सीवर, स्ट्रीट लाइट और सफाई-ये सभी सुविधाएं आज भी अधूरी या पूरी तरह नदारद हैं। नतीजतन, बरसात के मौसम में हालात और बदतर हो जाते हैं, जबकि गर्मियों में धूल और गंदगी से लोगों का जीना मुश्किल हो जाता है। नूर कॉलोनी की सबसे गंभीर और लंबे समय से चली आ...