सहारनपुर, जून 21 -- शहर का ऐतिहासिक बाजार बड़तला यादगार करीब 150 साल पुराना है। वार्ड 35 के अंतर्गत आने वाले इस ऐतिहासिक बाजार में 60 दुकानदार से ज्यादा व्यापार आते हैं। यह इलाका व्यापारिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रतिदिन सुबह से शाम तक सैकड़ों लोग यहां खरीदारी के लिए आते हैं। इसके बावजूद यहां के व्यापारियों को जलभराव, गंदगी, जर्जर सड़क और अव्यवस्थित तारों जैसी गंभीर समस्याओं से जूझना पड़ता है। व्यापारी कई साल से बाजार की दशा सुधारने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। बड़तला यादगार में 31 मई से नाले के निर्माण का कार्य चल रहा है। स्थानीय दुकानदारों की शिकायत है कि नाले निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा काफी लापरवाई बरती जा रही है। जिससे व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है। बड़तला यागदार मिश्रित क्षेत...