सहारनपुर, नवम्बर 8 -- सहारनपुर का बड़गांव प्रमुख कस्बा है, जिसकी आबादी करीब पांच हजार है। यह नानौता-देवबंद मार्ग पर बसा हुआ है और व्यापारिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। आसपास के लगभग 30 गांवों के लोग अपनी रोजमर्रा की ज़रूरतों की पूर्ति के लिए यहीं खरीदारी करने आते हैं। कस्बे में करीब 200 छोटे-बड़े दुकानदार हैं जो किराना, कपड़ा, जूते-चप्पल, हार्डवेयर, मोबाइल, स्टेशनरी और मिठाई जैसे व्यवसायों से जुड़े हैं। दिनभर कस्बे का बाजार ग्राहकों से गुलजार रहता है, फिर भी बुनियादी सुविधाओं बस स्टैंड, शौचालय, पार्किंग और पीने के पानी से वंचित है। बड़गांव के लोगों का कहना है कि आजादी के 78 वर्ष बाद भी यह कस्बा बस स्टैंड, शौचालय, पार्किंग और पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। अंग्रेज शासन के दौरान वर्ष 1907 में यहां पुलिस थाना तो...