सहारनपुर, नवम्बर 21 -- शहर की पारस विहार कॉलोनी वर्ष 2003 में स्थापित हुई थी। लगभग 1000 की आबादी वाला यह इलाका आज भी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जूझ रहा है। दो दशक गुजर जाने के बाद भी पारस विहार जलभराव, कच्ची सड़कों, साफ सफाई, सीवर लाइन आदि समस्याओं जूझ रहा है। कॉलोनी के विकास के लिए कई बार आवाज उठाई गई, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। पारस विहार की सबसे गंभीर समस्या कच्ची सड़कों की है, जो कॉलोनी के विकास में सबसे बड़ा अवरोध बन चुकी है। कॉलोनी के प्रवेश द्वार से लेकर सभी अंदरूनी गलियों तक कहीं भी पक्की सड़कें नहीं बनी हैं। बरसात आते ही यह समस्या और भयावह रूप ले लेती है। सड़कें कीचड़ से भर जाती हैं और घरों के बाहर पानी जमा हो जाता है, जिससे पैदल चलना लगभग नामुमकिन हो जाता है। स्कूल जाने वाले बच्चों को गंदगी और फिसलन से होकर गुजरना पड़त...