सहारनपुर, दिसम्बर 1 -- नगर निगम के वार्ड-13 स्थित परशुराम कॉलोनी के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। लगभग 10 हजार की आबादी वाले इस क्षेत्र में विकास के नाम पर केवल कागजी दावे नजर आते हैं, जबकि जमीन पर व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि समस्याएं वर्षों पुरानी हैं, लेकिन समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस रिपोर्ट में उन सभी प्रमुख समस्याओं का विस्तृत जिक्र किया गया है, जिन्हें आज भी क्षेत्र के लोग रोज झेल रहे हैं। इस क्षेत्र में टूटी सड़कों, नालियों के अभाव, खराब स्ट्रीट लाइटों और सीवर लाइन न होने जैसी समस्याएं लंबे समय से जमी हुई हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार शिकायतों के बावजूद न तो सफाई बेहतर हुई और न ही कूड़ा उठाने वाली गाड़ी समय पर आती है। प्रशांत विहार कॉलोनी की गली नंबर 4 म...