सहारनपुर, जून 7 -- सहारनपुर में पंजाबी समाज की आबादी लगभग सवा दो लाख के करीब है। इसके बावजूद यह समाज आज भी कई बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है। रोजगार की कमी, योजनाओं का लाभ न मिल पाना, हकीकत राय चौक का सौंदर्यीकरण की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। पंजाबी समाज वर्षों से सहारनपुर की आर्थिक, सामाजिक और व्यापारिक गतिविधियों में अपनी अहम भूमिका निभाता आ रहा है। मुख्यत: कपड़ा व्यापार, किराना व्यवसाय और ट्रांसपोर्ट सेक्टर में पंजाबी समाज की मजबूत पकड़ है। इसके बावजूद यह समाज आज भी कई बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है। रोजगार की कमी, सरकारी योजनाओं में लाभ से वंचित रहना और प्रशासनिक उत्पीड़न जैसी समस्याएं इनके जीवन को प्रभावित कर रही हैं। यह समाज अपनी मेहनत और व्यवसायिक सूझबूझ के लिए जाना जाता है। विभाजन के समय आए इ...