सहारनपुर, सितम्बर 29 -- महानगर की पुरानी कॉलोनियों में शुमार नुमाइश कैंप कॉलोनी के 78 साल होने के बाद भी जन समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। 15 हजार की आबादी वाली कॉलोनी में टूटी सड़कें, खुले नाले-नालियां, जलभराव, तारों का जाल, आवारा कुत्तों के आतंक जैसी समस्याएं हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यहां गंदगी की नुमाइश लगी रहती है। कई बार शिकायत की गई, लेकिन समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नाले को चालू न किए जाने के कारण क्षेत्र में गंदगी, दुर्गंध और मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। लंबे समय तक जमा गंदे पानी से डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बना रहता है। बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। नुमाइश कैंप कॉलोनी में पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण कराया गया था। यह नाला भारत माता चौक से लेकर...