सहारनपुर, मार्च 4 -- स्मार्ट सिटी में वार्ड 10 नवादा रोड क्षेत्र में आठ कॉलोनियां आती हैं, जिसमें 12 हजार से अधिक की आबादी वापस करती है, लेकिन लोग मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं। वार्ड की सबसे बड़ी समस्या जलभराव है। यहां नाले टूटे पड़े हैं और निकासी की व्यवस्था नहीं है। एक तालाब में गंदा पानी एकत्र होता है। इसके अलावा भी कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बनी रहती है। कहने को 23 सफाई कर्मचारी तैनात हैं, लेकिन नियमित आते दस से 12 भी नहीं है। वार्ड 10 में नवादा रोड, रूप विहार, हरिनगर, गांधीनगर, शंकर नगर, पार्वती धाम, काजीपुरा, फतेहपुर, न्यू प्रणव विहार इलाका आता है, जिसमें 12 हजार से अधिक की आबादी वास करती है। रूप विहार निवासी मास्टर ज्योति प्रसाद और पार्षद प्रतिनिधि अनिल शर्मा का कहना है कि लोगों की परेशानी से नगर निगम कोई सरोकार नहीं है। वार्ड की...