सहारनपुर, दिसम्बर 10 -- बेहट रोड स्थित गणपति विहार रसूलपुर कॉलोनी वार्ड 27 के अंतर्गत आने वाला घनी आबादी का क्षेत्र है, जिसकी जनसंख्या लगभग 3400 है। करीब 24 वर्ष पुरानी यह कॉलोनी आज भी बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रही है। जल निकासी, सीवर लाइन, सफाई व्यवस्था और स्ट्रीट लाइट जैसी आधारभूत सुविधाओं की कमी यहां के निवासियों की सबसे बड़ी परेशानियां हैं। स्थानीय लोगों ने समय-समय पर अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं, लेकिन अब तक हालात में ज्यादा बदलाव नहीं आया है। गणपति विहार की सबसे गंभीर और लंबे समय से चली आ रही समस्याओं में पानी की निकासी का अभाव प्रमुख है। कॉलोनी में नालियों का जाल न तो पूरा है और न ही जो नालियां बनी हुई हैं, उनका समुचित रखरखाव होता है। कई जगह नालियां टूटी हुई हैं, जिससे बरसात के दौरान हल्की बारिश में भी पानी भरना आम...