सहारनपुर, मार्च 1 -- स्मार्ट सिटी के वार्ड 37 गिल कॉलोनी महत्वपूर्ण वार्डों में शुमार है, लेकिन यहां की बुनियादी सुविधाओं की स्थिति बेहद खराब है। बदहाली का आलम यह है कि सीवर लाइन चौक पड़ी हैं तो रिहायशी इलाके में अवैध रूप से व्यावसायिक करण हो रहा है। यहां की दयनीय स्थिति उसकी दुर्दशा बयां करती नजर आती है। जहां रहने वाले लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं। लोगों का कहना है कि आखिर उन्हें कब समस्याओं से निजात मिलेगी। स्मार्ट सिटी के वार्ड 37 गिल कॉलोनी महत्वपूर्ण वार्डों में शुमार है। यह पॉश एरिया है, जिसमें तीन कॉलोनियों में 10 हजार से अधिक की आबादी निवास करती है। वार्ड में बदहाली का आलम यह है सीवर लाइन चौक पड़ी हैं तो रिहायशी इलाके में अवैध रूप से व्यवसायीकरण हो रहा है, जिसकी वजह से संदिग्ध गतिविधियां भी बढ़ गई है। कॉलोनी के ब...