सहारनपुर, नवम्बर 18 -- नानौता कस्बे का मुख्य बाजार करीब 75 साल पुराना बताया जाता है। बाजार ने वर्षों से स्थानीय जरुरतों को पूरा किया है, बल्कि आसपास के दर्जनों गांवों की आर्थिक धुरी बना हुआ है। करीब 1000 दुकानों वाले इस बाजार हर दिन हजारों लोग आते हैं। कपड़े, किराना, दवाइयां, इलेक्ट्रॉनिक्स, कृषि उपकरण, जूतें-चप्पल, जनरल आइटम, आभूषण-ऐसा कोई सामान नहीं जो इस बाजार में उपलब्ध न हो, लेकिन अपने आकार और महत्व के बावजूद नानौता का यह बाजार सुविधाओं में काफी पीछे है। जाम, अनियंत्रित यातायात, पार्किंग, शौचालय आदि मूलभूत जरूरतें हैं जो वर्षों से पूरी नहीं हो पाई हैं। दुकानदारों और ग्राहकों का कहना है कि यदि इन कमियों को दूर कर दिया जाए तो बाजार की रौनक और व्यापार में कई गुना बढ़ोतरी हो सकती है। नानौता का मुख्य बाजार व्यापार के लिहाज से बेहद महत्वपू...