सहारनपुर, नवम्बर 19 -- स्मार्ट सिटी के वार्ड नंबर 31 की नया बांस कॉलोनी में लगभग 2200 की आबादी निवास कराती है, जिसकी स्थापना लगभग 20 वर्ष पूर्व हुई थी। शहर के तेजी से बढ़ते विस्तार के बीच यह कॉलोनी आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है, जिन्हें शहरी क्षेत्र का अधिकार माना जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों बीत गए, लेकिन विकास के नाम पर सिर्फ उम्मीदें ही मिली हैं, सुविधाएं नहीं। कॉलोनी में कच्ची सड़कें, साफ-सफाई, पेयजल, सीवर लाइन और बिजली जैसी मूलभूत जरुरतों की जो तस्वीर सामने आती है, वह काफी चिंताजनक है। कॉलोनी की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी समस्या कच्ची सड़कें हैं, जो पिछले बीस वर्षों से यहां के लोगों के जीवन को प्रभावित कर रही हैं। शुरुआत से ही इस कॉलोनी में बुनियादी ढांचों के विकास पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया गया, जिसके कारण आज भी ...